A News 24 Rajasthan

Technology

3/Technology/post-list

अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, पश्चिम में धीमा हुआ बारिश का दौर

प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बीते तीन चार दिन रहा मूसलाधार बारिश का दौर अब धीमा पडऩे लगा है। हालांकि पश्चिमी जिलों में बारिश धीमी पडऩे पर जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है लेकिन अब भी कई जगहों पर निचले इलाकों में बस्तियां जलमग्न होने से हालात ​हैं। जोधपुर, पाली और जालोर में बीते चौबीस घंटे में बारिश का दौर धीमा रहा। कुछ स्थानों पर छिटपुट बौछारें गिरीं।



मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बन रहे ऊपरी हवाओं के चक्रवाती परिसंचार तंत्र के प्रभाव से अगले चौबीस घंटे में पूर्वी भागों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

खुले रहे बीसलपुर के गेट
जोधपुर और पाली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। जवाहर सागर से हो रही पानी की निकासी के चलते आज सुबह कोटा बैराज के तीन गेट पांच फीट ऊंचाई तक खोलकर करीब 14 हजार क्यूसेक पानी चंबल में छोड़ा जा रहा है। बीती रात दस बजे बीसलपुर बांध के छह गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। बीसलपुर बांध क्षेत्र और मोतीसागर में हुई तेज बारिश से बांध में पानी की आवक बढऩे पर आज सुबह छह बजे एक और गेट खोला गया इस तरह से कुल सात गेट तीन से चार मीटर ऊंचाई तक खोलकर करीब एक लाख क्यूसेक पानी की निकासी लगातार हो रही है। आज सुबह बांध का जलस्तर 315.29 आरएल मीटर रहा है। बीसलपुर बांध पर 76 और मोतीसागर में 85 मिमी बारिश हुई।


बारिश ने रोकी रफ्तार, थम गया शहर


जयपुर में छितराई बारिश
राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भी बादलों का जमावड़ा रहा। बीती शाम शहर के कई इलाकों में छितराई बारिश का दौर रहा। कोटपूतली 13, चाकसू 11, सांभर 15, फुलेरा 7 और सांगानेर में 9 मिमी बारिश मापी गई। शहर में बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर चल रहे बारिश के दौर से रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। आज शहर का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। वहीं अनुसार प्रदेश में अगले चौबीस घंटे में जिले के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
Share:

Priyanka Gandhi involved in picking UP candidates

 MEERUT: With Congress president Sonia Gandhi suffering from ill health, her daughter Priyanka Gandhi Vadra has emerged the de facto leader of the party's campaign for the 2017 Uttar Pradesh assembly polls.


Senior leaders in Congress told TOI on Thursday that the party had prepared a list of 80 candidates for the polls, most of whom were cleared by Priyanka. 
Share:

दिल्ली में अब सरकार के तय किए किराए पर चलेंगी Ola, Uber जैसी रेडियो टैक्सियां



राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेडियो टैक्सी से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. ओला और उबर जैसी रेडियो टैक्सी कंपनियां अब यात्रियों से दिल्ली सरकार द्वारा निर्धारित किए गए किराए से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगी. दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को सरकार के निर्धारित किराए पर अमल करने के लिए टैक्सी कंपिनयों को 10 दिन का वक्त दिया है.
कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि 22 अगस्त के बाद निर्धारित किराए से अधि‍क लेना गैरकानूनी होगा. हाई कोर्ट ने ओला और उबर से कहा की वो दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशेन के हिसाब से ही यात्रियों से पैसा ले. इसे अमल में लाने के लिए 21 अगस्त तक का वक्त दिया गया है.
तीन महीने में देशभर के लिए स्कीम बनाने के निर्देश
हाई कोर्ट ने इसके साथ ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को तीन माह में देशभर के लिए मॉडल स्कीम लाने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने आईटी विभाग के सचिव, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव स्तर के अधिकारी और दिल्ली पुलिस के उपायुक्त को पैनल में शामिल करने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि यह पैनल सुरक्षा और पर्यावरण के मद्देनजर पॉलिसी लाए.
पॉलिसी बनाने में इनकी ली जाएगी मदद
कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी 3 महीने में एक पॉलिसी बनाने को कहा है, जिसमें ये तय किया जाए कि दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी किन दिशा-निर्देश पर चलनी चाहिए. कोर्ट ने केंद्र को इस पॉलिसी निर्माण की प्रक्रिया में पुलिस, पर्यावरणविद, दिल्ली सरकार, टैक्सी कंपनियों समेत तमाम उन विभागों और लोगों को शामिल करने को कहा है, जो अनुभव, सुझाव या विचार से 
Share:

काशी के 500 ग्राम प्रधानों को PM ने करवाया दिल्ली-गुजरात दर्शन, कहा- आप प्रधान, मैं मंत्री

काशी का हर आम भी खास है. धर्म-कर्म का मर्म यहां बच्चा-बच्चा समझता है. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां से चुनाव लड़कर इसका सियासी रुतबा भी आसमान पर पहुंचा दिया, वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र के लोगों का यह अहसास और मजबूत हो, इसे भी मोदी शिद्दत से सुनिश्चित कर रहे हैं.




बाबा विश्वनाथ की प्रजा को मोदी अपनी जन्मभूमि गुजरात के सोमनाथ और द्वारका से भी सीधे जोड़कर रिश्तों को भावनात्मक स्तर पर ठोस बंधन में कस रहे हैं. काशी यानी वाराणसी के करीब 500 प्रधानों को उनके पति या पत्नी के साथ पीएम पहले दिल्ली में मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास यानी सात रेसकोर्स में उनकी मेजबानी वह ठेठ बनारसी अंदाज में कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें दिल्ली में संसद से लेकर अक्षरधाम की सैर करवाकर उन्हें गुजरात भेजा जा रहा है.

जलेबी और कचौड़ी के साथ चर्चा
प्रधानमंत्री ने खुद लगभग 500 ग्राम प्रधानों को निमंत्रण भेजकर दिल्ली बुलाया. यहां पुरुष प्रधान हैं उन्हें पत्नी के साथ और जहां प्रधान महिला हैं, उन्हें पति के साथ न्योता भेजा गया. एसी कोच से दिल्ली पहुंचते ही विश्व युवा केंद्र में प्रधानों को ठहराया जाता है और फिर प्रधानमंत्री से चाय पर चर्चा होती है. बनारस की गर्म जलेबी और कचौड़ी का लुत्फ उठाते-उठाते मोदी प्रधानों से इस तरह मिलते हैं, जैसे बरसों से उन्हें जानते हों.
खुद को 'प्रधान सेवक' कहने वाले मोदी ने प्रधानों से कहा, 'आप प्रधान हैं और मैं मंत्री हूं. हम दोनों से ही प्रधानमंत्री बनता है.' जाहिर है मोदी की इस खास पहल ने उनके क्षेत्र वाराणसी के लोगों को नतमस्तक कर दिया. चाय के बाद खाने पर मोदी ने स्वच्छ्ता अभियान से लेकर बच्चों को पोलियो का टीका लगवाने की जरूरत पर बात की. भरोसा दिलाया कि जब भी उन्हें मोदी की जरूरत हो वो बेझिझक अपने सांसद को याद करें.

वाराणसी के ग्राम प्रधानों को पहले गुजरात का वैभव दिखाने के लिए बड़ौदा के कुछ स्थानों पर ले जाया जा रहा है. इसके बाद सोमनाथ और द्वारका के दर्शन करा पूरी तरह से अभिभूत प्रधानों को इनके जीवनसाथी के साथ पूरी आवभगत के साथ वापस काशी भेजा जा रहा है.

इसे यूपी चुनावों से पहले की सियासी कवायद कहें या फिर अपने संसदीय क्षेत्र से रिश्ता प्रगाढ़ करने की मंशा, लेकिन काशी के सभी प्रधानों के लिए यह आजीवन याद रहने वाला अवसर जरूर बन गया. खासतौर से जिस आत्मीयता और गर्मजोशी से मोदी सभी प्रधानों व उनके पति या पत्नियों से मिल रहे हैं, बाकी नेताओं के लिए भी यह उदाहरण जरूर बन गया है.
Share:

पाक गृह सचिव ने भारत को भेजा आतंकी हमले का अलर्ट

पाकिस्तान के गृह सचिव ने भारत को 15 अगस्त पर आतंकी हमले का अलर्ट भेजा है. पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान से हमले का खतरा जताया है. पाक गृह सचिव का कहना है कि 13, 14, और 15 अगस्त को हमले हो सकते हैं.
Share:

UP: सपा, BSP और कांग्रेस छोड़ छह विधायकों ने धारण किया बीजेपी का भगवा, मौर्य बोले- ये तो शुरुआत है

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, विधायक हवा का रूख भांपते हुए अपना फायदा-नुकसान देखकर पाला बदलने में लग गए हैं. गुरुवार को कांग्रेस, बीएसपी और समाजवादी पार्टी को छोड़कर छह विधायकों ने बीजेपी का भगवा धारण कर लिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि ये तो बस शुरुआत है, जल्द ही और भी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.

गुरुवार को बीजेपी में शामिल होने वाले छह विधायकों में तीन कांग्रेस, दो बीएसपी और एक समाजवादी पार्टी के हैं. कांग्रेस छोड़ने वालों में कुशीनगर के विधायक विजय दूबे, बस्ती के विधायक संजय जयसवाल और बहराइच की विधायक माधुरी वर्मा हैं.
जिन दो विधायकों ने मायावती की बीएसपी को छोड़कर बीजेपीका कमल हाथ में उठा लिया, वो हैं गोरखपुर के विधायक राजेश त्रिपाठी और लखीमपुर के विधायक बाला प्रसाद अवस्थी.
पीएम मोदी पर भरोसा, मायावती पर आरोप
समाजवादी पार्टी को छोड़ने वाले शेर बहादुर अंबेडकरनगर से विधायक हैं. इन सभी लोगों ने बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐलान किया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में भरोसा है और वो मानते हैं कि अब सिर्फ बीजेपी ही उत्तर प्रदेश का भला कर सकती है. बीएसपी को छोड़ने वाले विधायकों ने एक बार फिर मायावती पर टिकट के बदले पैसे वसूलने का आरोप जड़ा
.
Share:

Irom Sharmila to wed only if voters reject her

IMPHAL: Renowned civil rights activist Irom Sharmila, who ended her 16-year-long hunger stri against  on Tuesday, said she would only get married if people reject her fresh innings as a politician.


Sharmila had recently announced her desire to end the strike in order to contest next year's Manipur assembly elections and get married.


"I've imposed one condition on entering my personal life. If the masses ignore my new strategy and abandon or insult me, I'll begin a new chapter of my life," a teary-eyed Sharmila said on Wednesday. Sharmila, who is living at JNIMS Hospital here, had Horlicks and chabon, a soup extracted from cooked rice on Wednesday. She, however, didn't reveal where she planned to go from the hospital.
Share:

ये है आजाद भारत में गुलामी की निशानी, इसके लिए ब्रिटेन वसूलता है लगान

अमरावती:15 अगस्त को भारत 70वें स्वतंत्रता वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अंग्रेजों को भारत छोड़े तकरीबन 69 साल हो गए लेकिन आज भी गुलामी की एक निशानी हमारे देश में मौजूद है। आज भी एक रेलवे ट्रैक ब्रिटेन के कब्जे में है। नैरो गेज (छोटी लाइन) के इस ट्रैक का इस्तेमाल करने वाली इंडियन रेलवे हर साल एक करोड़ 20 लाख की रॉयल्टी ब्रिटेन की एक प्राइवेट कंपनी को देनी पड़ती है। इस ट्रैक पर सिर्फ एक ट्रेन ...
 
- इस रेल ट्रैक पर शकुंतला एक्सप्रेस के नाम से सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन चलती है।  
- अमरावती से मुर्तजापुर के 189 किलोमीटर के इस सफर को यह 6-7 घंटे में पूरा करती है।
- अपने इस सफर में शकुंतला एक्सप्रेस अचलपुर, यवतमाल समेत 17 छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती है।
- 100 साल पुरानी 5 डिब्बों की इस ट्रेन को 70 साल तक स्टीम का इंजन खींचता था। इसे 1921 में ब्रिटेन के मैनचेस्टर में बनाया गया था। 
- 15 अप्रैल 1994 को शकुंतला एक्प्रेस के स्टीम इंजन को डीजल इंजन से रिप्लेस कर दिया गया।
- इस रेल रूट पर लगे सिग्नल आज भी ब्रिटिशकालीन हैं। इनका निर्माण इंग्लैंड के लिवरपूल में 1895 में हुआ था। 
- 7 कोच वाली इस पैसेंजर ट्रेन में प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा लोग ट्रेवल करते हैं। 
 
देनी पड़ती है 1 करोड़ 20 लाख की रॉयल्टी
 
- इस रूट पर चलने वाली शकुंतला एक्सप्रेस के कारण इसे 'शकुंतला रेल रूट' के नाम से भी जाना जाता है।
- अमरावती का इलाका अपने कपास के लिए पूरे देश में फेमस था। कपास को मुंबई पोर्ट तक पहुंचाने के लिए अंग्रेजों ने इसका निर्माण करवाया था। 
- 1903 में ब्रिटिश कंपनी क्लिक निक्सन की ओर से शुरू किया गया रेल ट्रैक को बिछाने का काम 1916 में जाकर पूरा हुआ। 
- 1857 में स्थापित इस कंपनी को आज सेंट्रल प्रोविन्स रेलवे कंपनी के नाम से जाना जाता है।
- ब्रिटिशकाल में प्राइवेट फर्म ही रेल नेटवर्क को फैलाने का काम करती थी।
- 1951 में भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। सिर्फ यही रूट भारत सरकार के अधीन नहीं था।
- इस रेल रूट के बदले भारत सरकार हर साल इस कंपनी को 1 करोड़ 20 लाख की रॉयल्टी देती है।
 
 
खस्ताहाल है ट्रैक
 
- आज भी इस ट्रैक पर ब्रिटेन की इस कंपनी का कब्जा है। इसके देख-रेख की पूरी जिम्मेदारी भी इसपर ही है। 
- हर साल पैसा देने के बावजूद यह ट्रैक बेहद जर्जर है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि, पिछले 60 साल से इसकी मरम्मत भी नहीं हुई है। 
- इसपर चलने वाले जेडीएम सीरीज के डीजल लोको इंजन की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटे रखी जाती है।
- इस सेंट्रल रेलवे के 150 कर्मचारी इस घाटे के मार्ग को संचालित करने में आज भी लगे हैं। 
 
दो बार बंद भी हुई
 
- इस ट्रैक पर चलने वाली शकुंतला एक्सप्रेस पहली बार 2014 में और दूसरी बार अप्रैल 2016 में बंद किया गया था।
- स्थानीय लोगों की मांग और सांसद आनंद राव के दबाव में सरकार को फिर से इसे शुरू करना पड़ा।
- सांसद आनंद राव का कहना है कि, यह ट्रेन अमरावती के लोगों की लाइफ लाइन है। अगर यह बंद हुई तो गरीब लोगों को बहुत दिक्कत होगी।
- आनंद राव ने इस नैरो गेज को ब्रॉड गेज में कन्वर्ट करने का प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड को भेजा है। 
- भारत सरकार ने इस ट्रैक को कई बार खरीदने का प्रयास भी किया लेकिन तकनीकी कारणों से वह संभव नहीं हो सका।
Share:

राजस्थान में अाफत की बारिश : गांव बना टापू, 250 लोग पानी में फंसे, बचाव कार्य जारी

जयपुर।राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा में लगातार हो रही बारिश से लोगों की जान पर बन आई। सपोटरा में बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने के कारण बनास नदी में उफान आने से ग्राम पंचायत हाड़ौती के गांव काठड़ा के 30 परिवारों के 250 लोग पानी के बीच फंस गए। इन लोगों ने पूरी रात पानी के बीच खतरे के साये में गुजारी। सुबह एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंची...

- जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को ऊंचाई पर जाने का निर्देश दिए।
- एसडीएम ने एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम और कलेक्टर को मामले की जानकारी दी। जिस पर सवाई माधोपुर व करौली जिले के कलेक्टर।
- पुलिस अधीक्षक सुबह 6 बजे एनडीआरएफ की टीम के साथ काठड़ा गांव के दूसरे किनारे की ओर पहुंचे तथा नावों की मदद से लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया गया।
- एनडीआरएफ की टीम ने सुबह 10:30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीबन 150 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
- बाकी लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। हालांकि काठड़ा गांव से बनास नदी का पानी करीबन 10 फिट की दूरी पर है।
क्यों पानी में फंसे ये लोग

- बीसलपुर बांध के मंगलवार रात को 14 गेट खोलने से बनास नदी में पानी की आवक बढ़ी है, वहीं हाड़ौती से भूरी पहाड़ी के पुल के ऊपर से करीबन 10 फिट ऊपर से पानी गुजरने के कारण क्षेत्र के लोगों का सवाई माधोपुर से संपर्क कट गया है।

Share:

हिंगोनिया गौशाला में 46 और गायों ने तोड़ा दम, देखें गायों की दुर्दशा बयां करती तस्वीरें

जयपुर। हिंगोनिया गौशाला में गौवंश की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में वहां पर 46 और गायों की मौत हो गई है। आईसीयू में भर्ती बीमार गायों की स्थिति को देखते हुए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री का हिंगोनिया गौशाला का प्रस्तावित दौरा टल गया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता आशुतोष आज जयपुर आएंगे। आशुतोष यहां हिंगोनिया गौशाला का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी हिंगोनिया गौशाला मामले में राज्य की भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। 



हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि भी हिंगोनिया गौशाला का दौरा करेंगे। दूसरी ओर गौशाला में गायों की मौत के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए लाल शक्ति संगठन का आमरण अनशन अब भी जारी है। 
Share:

बेरोजगारों को राजस्थान की CM ने दिया झटका, कहा- 15 लाख को नहीं दे सकते सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चौंंकाने वाला संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार 15 लाख लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती। यदि इतने लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी तो खजाना खाली हो जाएगा। वे शुक्रवार को सिरोही में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। 



सीएम ने कहा कि पिछले ढाई साल में सरकार ने नौ लाख लोगों को निजी और सरकारी दोनों सेक्टर में स्थायी रोजगार दिया है। घोषणा पत्र में पन्द्रह लाख रोजगार का वादा जरूर किया था लेकिन सरकारी नौकरी का नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार के पांच साल में यह आंकड़ा पन्द्रह लाख से आगे जाएगा।



माफी मांगें सीएम
आधा कार्यकाल पूरा होने पर सीएम अब कह रही हैं सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती। जनता से वादाखिलाफी की जा रही है। सीएम को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष



सूची जारी करे सरकार
सही है कि 15 लाख नौकरी देने को कहा था, न कि सरकारी नौकरी।  रोजगार कार्यालय बताए कि कितने लोगों को नौकरी दी, सूची जारी की जाए।
कमल टाक, प्रभारी, राजस्थान इलेक्शन वॉच



जवाबदेही पूरी करें
बेरोजगारी बढ़ रही है। मुख्यमंत्री को युवाओं से किया गया वादा पूरा करना चाहिए। वादा किया था, अब मुकर रही हैं। उनकी जनता के प्रति जवाबदेही है।
हरकेश बुगालिया, महामंत्री, राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन
Share:

रेलवे में निकली भर्ती, हाथ से न जाने दें मौका आज ही करें आवेदन

जयपुर
रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ), चेन्नई ने ट्रेड अप्रेंटिस और मेडिकल अप्रेंटिस के कुल 487 पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। 

इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 477 पद और मेडिकल अप्रेंटिस के 10 पद हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित हैं। 

आवेदन की अंतिम तिथि: 27 जुलाई, 2016
योग्यता:  अलग-अलग ट्रेड के लिए योग्यता भिन्न-भिन्न निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
Share:

Sample Text

Copyright © A News 24 Rajasthan | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com