मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चौंंकाने वाला संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार 15 लाख लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती। यदि इतने लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी तो खजाना खाली हो जाएगा। वे शुक्रवार को सिरोही में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।
सीएम ने कहा कि पिछले ढाई साल में सरकार ने नौ लाख लोगों को निजी और सरकारी दोनों सेक्टर में स्थायी रोजगार दिया है। घोषणा पत्र में पन्द्रह लाख रोजगार का वादा जरूर किया था लेकिन सरकारी नौकरी का नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार के पांच साल में यह आंकड़ा पन्द्रह लाख से आगे जाएगा।
माफी मांगें सीएम
आधा कार्यकाल पूरा होने पर सीएम अब कह रही हैं सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती। जनता से वादाखिलाफी की जा रही है। सीएम को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
सूची जारी करे सरकार
सही है कि 15 लाख नौकरी देने को कहा था, न कि सरकारी नौकरी। रोजगार कार्यालय बताए कि कितने लोगों को नौकरी दी, सूची जारी की जाए।
कमल टाक, प्रभारी, राजस्थान इलेक्शन वॉच
जवाबदेही पूरी करें
बेरोजगारी बढ़ रही है। मुख्यमंत्री को युवाओं से किया गया वादा पूरा करना चाहिए। वादा किया था, अब मुकर रही हैं। उनकी जनता के प्रति जवाबदेही है।
हरकेश बुगालिया, महामंत्री, राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें