A News 24 Rajasthan

Technology

3/Technology/post-list

राजस्थान में अाफत की बारिश : गांव बना टापू, 250 लोग पानी में फंसे, बचाव कार्य जारी

जयपुर।राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा में लगातार हो रही बारिश से लोगों की जान पर बन आई। सपोटरा में बीसलपुर बांध से पानी छोड़ने के कारण बनास नदी में उफान आने से ग्राम पंचायत हाड़ौती के गांव काठड़ा के 30 परिवारों के 250 लोग पानी के बीच फंस गए। इन लोगों ने पूरी रात पानी के बीच खतरे के साये में गुजारी। सुबह एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंची...

- जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को ऊंचाई पर जाने का निर्देश दिए।
- एसडीएम ने एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम और कलेक्टर को मामले की जानकारी दी। जिस पर सवाई माधोपुर व करौली जिले के कलेक्टर।
- पुलिस अधीक्षक सुबह 6 बजे एनडीआरएफ की टीम के साथ काठड़ा गांव के दूसरे किनारे की ओर पहुंचे तथा नावों की मदद से लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया गया।
- एनडीआरएफ की टीम ने सुबह 10:30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीबन 150 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
- बाकी लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। हालांकि काठड़ा गांव से बनास नदी का पानी करीबन 10 फिट की दूरी पर है।
क्यों पानी में फंसे ये लोग

- बीसलपुर बांध के मंगलवार रात को 14 गेट खोलने से बनास नदी में पानी की आवक बढ़ी है, वहीं हाड़ौती से भूरी पहाड़ी के पुल के ऊपर से करीबन 10 फिट ऊपर से पानी गुजरने के कारण क्षेत्र के लोगों का सवाई माधोपुर से संपर्क कट गया है।

Share:

Sample Text

Copyright © A News 24 Rajasthan | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com