A News 24 Rajasthan

Technology

3/Technology/post-list

अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, पश्चिम में धीमा हुआ बारिश का दौर

प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बीते तीन चार दिन रहा मूसलाधार बारिश का दौर अब धीमा पडऩे लगा है। हालांकि पश्चिमी जिलों में बारिश धीमी पडऩे पर जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है लेकिन अब भी कई जगहों पर निचले इलाकों में बस्तियां जलमग्न होने से हालात ​हैं। जोधपुर, पाली और जालोर में बीते चौबीस घंटे में बारिश का दौर धीमा रहा। कुछ स्थानों पर छिटपुट बौछारें गिरीं।



मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बन रहे ऊपरी हवाओं के चक्रवाती परिसंचार तंत्र के प्रभाव से अगले चौबीस घंटे में पूर्वी भागों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

खुले रहे बीसलपुर के गेट
जोधपुर और पाली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। जवाहर सागर से हो रही पानी की निकासी के चलते आज सुबह कोटा बैराज के तीन गेट पांच फीट ऊंचाई तक खोलकर करीब 14 हजार क्यूसेक पानी चंबल में छोड़ा जा रहा है। बीती रात दस बजे बीसलपुर बांध के छह गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। बीसलपुर बांध क्षेत्र और मोतीसागर में हुई तेज बारिश से बांध में पानी की आवक बढऩे पर आज सुबह छह बजे एक और गेट खोला गया इस तरह से कुल सात गेट तीन से चार मीटर ऊंचाई तक खोलकर करीब एक लाख क्यूसेक पानी की निकासी लगातार हो रही है। आज सुबह बांध का जलस्तर 315.29 आरएल मीटर रहा है। बीसलपुर बांध पर 76 और मोतीसागर में 85 मिमी बारिश हुई।


बारिश ने रोकी रफ्तार, थम गया शहर


जयपुर में छितराई बारिश
राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह भी बादलों का जमावड़ा रहा। बीती शाम शहर के कई इलाकों में छितराई बारिश का दौर रहा। कोटपूतली 13, चाकसू 11, सांभर 15, फुलेरा 7 और सांगानेर में 9 मिमी बारिश मापी गई। शहर में बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर चल रहे बारिश के दौर से रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। आज शहर का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। वहीं अनुसार प्रदेश में अगले चौबीस घंटे में जिले के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
Share:

Sample Text

Copyright © A News 24 Rajasthan | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com