जयपुर। हिंगोनिया गौशाला में गौवंश की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों में वहां पर 46 और गायों की मौत हो गई है। आईसीयू में भर्ती बीमार गायों की स्थिति को देखते हुए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। दूसरी ओर मुख्यमंत्री का हिंगोनिया गौशाला का प्रस्तावित दौरा टल गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता आशुतोष आज जयपुर आएंगे। आशुतोष यहां हिंगोनिया गौशाला का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी हिंगोनिया गौशाला मामले में राज्य की भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है।
हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि भी हिंगोनिया गौशाला का दौरा करेंगे। दूसरी ओर गौशाला में गायों की मौत के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए लाल शक्ति संगठन का आमरण अनशन अब भी जारी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें