A News 24 Rajasthan

Technology

3/Technology/post-list

झुंझुनूं की बड़ी खबर

झुंझुनूं में 17 वे दिन आए दो नए केस, आंकड़ा पहुंचा 44 पर , बिसाऊ में दो पॉजिटिव


झुंझुनूं जिले के बिसाऊ से बड़ी खबर है। बिसाऊ के दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले । प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि ये दोनों युवक उसी बस में सवार थे । जिसमें चूरू में मिले दो पॉजिटिव थे  और ये भी सूरत से आए थे । इस बस में बिसाऊ के 11 जनें थे । जिसमें से ये दो युवक पॉजिटव मिले है जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ.प्रतापसिंह दूतड़  तथा पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने की है। आपको बता दें कि सूरत से बड़ी संख्या में लोग बिसाऊ व चूरू आए थे । इनमें से 39 जनों के सैंपल झुंझुनू से भिजवाए गये थे। इन दो पॉजिटिव केस के बाद झुंझुनूं का आंकड़ा 42 से बढ़कर 44 पर पहुंच गया हैं।
दिनांक:12 मई, 2020
समय: सुबह10:40 बजे
Share:

झुंझुनूं की बड़ी खबर: दो और पॉजिटिव के आए आमने , आंकड़ा पहुंचा 46 पर

दो और पॉजिटिव के आए आमने , आंकड़ा पहुंचा 46 पर

झुंझुनूं में आज सुबह बिसाऊ निवासी दो कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे । इसके बाद अब दो और पॉजिटिव के सामने आए है । सीएमएचओ डॉ. प्रताप सिंह दूतड़  और पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि इसमें से एक बिसाऊ का और एक नवलगढ़ क्षेत्र के दुर्जनपुरा का पॉजिटिव केस शामिल है । बिसाऊ का जो आज तीसरा केस सामने आया है । यह भी वार्ड नंबर 23 का ही है। संभावना है कि यह उन 11 लोगो में ही शामिल है । जो दो लोग चूरू में पॉजिटिव मिले थे । इसी बस में सवार बिसाऊ के दो लोग सुबह पॉजिटिव आए थे । वही जो अब एक केस आया है । यह भी उसी बस में उनके  साथ आने की संभावना है। नवलगढ़ क्षेत्र का पॉजिटिव व्यक्ति दिल्ली से आया था । दो और नए पॉजिटिव केस की पुष्टि सीएमएचओ और पीएमओ, दोनो ने कर दी है। इसके बाद अब झुंझुनूं में आंकड़ा46 पर पहुंच गया हैं।
दिनांक 12 मई 2020, समय शाम 7:05 बजे
खबर शुरुवाती जानकारी के अनुसार, अंतिम समय तक मामूली फेरबदल संभव
Share:

Sample Text

Copyright © A News 24 Rajasthan | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com