उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, विधायक हवा का रूख भांपते हुए अपना फायदा-नुकसान देखकर पाला बदलने में लग गए हैं. गुरुवार को कांग्रेस, बीएसपी और समाजवादी पार्टी को छोड़कर छह विधायकों ने बीजेपी का भगवा धारण कर लिया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि ये तो बस शुरुआत है, जल्द ही और भी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे.
गुरुवार को बीजेपी में शामिल होने वाले छह विधायकों में तीन कांग्रेस, दो बीएसपी और एक समाजवादी पार्टी के हैं. कांग्रेस छोड़ने वालों में कुशीनगर के विधायक विजय दूबे, बस्ती के विधायक संजय जयसवाल और बहराइच की विधायक माधुरी वर्मा हैं.
जिन दो विधायकों ने मायावती की बीएसपी को छोड़कर बीजेपीका कमल हाथ में उठा लिया, वो हैं गोरखपुर के विधायक राजेश त्रिपाठी और लखीमपुर के विधायक बाला प्रसाद अवस्थी.
पीएम मोदी पर भरोसा, मायावती पर आरोप
समाजवादी पार्टी को छोड़ने वाले शेर बहादुर अंबेडकरनगर से विधायक हैं. इन सभी लोगों ने बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐलान किया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में भरोसा है और वो मानते हैं कि अब सिर्फ बीजेपी ही उत्तर प्रदेश का भला कर सकती है. बीएसपी को छोड़ने वाले विधायकों ने एक बार फिर मायावती पर टिकट के बदले पैसे वसूलने का आरोप जड़ा
.
समाजवादी पार्टी को छोड़ने वाले शेर बहादुर अंबेडकरनगर से विधायक हैं. इन सभी लोगों ने बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐलान किया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में भरोसा है और वो मानते हैं कि अब सिर्फ बीजेपी ही उत्तर प्रदेश का भला कर सकती है. बीएसपी को छोड़ने वाले विधायकों ने एक बार फिर मायावती पर टिकट के बदले पैसे वसूलने का आरोप जड़ा
.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें