झुंझुनूं में 17 वे दिन आए दो नए केस, आंकड़ा पहुंचा 44 पर , बिसाऊ में दो पॉजिटिव
झुंझुनूं जिले के बिसाऊ से बड़ी खबर है। बिसाऊ के दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले । प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि ये दोनों युवक उसी बस में सवार थे । जिसमें चूरू में मिले दो पॉजिटिव थे और ये भी सूरत से आए थे । इस बस में बिसाऊ के 11 जनें थे । जिसमें से ये दो युवक पॉजिटव मिले है जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ.प्रतापसिंह दूतड़ तथा पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने की है। आपको बता दें कि सूरत से बड़ी संख्या में लोग बिसाऊ व चूरू आए थे । इनमें से 39 जनों के सैंपल झुंझुनू से भिजवाए गये थे। इन दो पॉजिटिव केस के बाद झुंझुनूं का आंकड़ा 42 से बढ़कर 44 पर पहुंच गया हैं।
दिनांक:12 मई, 2020
समय: सुबह10:40 बजे
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें