दो और पॉजिटिव के आए आमने , आंकड़ा पहुंचा 46 पर
झुंझुनूं में आज सुबह बिसाऊ निवासी दो कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे । इसके बाद अब दो और पॉजिटिव के सामने आए है । सीएमएचओ डॉ. प्रताप सिंह दूतड़ और पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने बताया कि इसमें से एक बिसाऊ का और एक नवलगढ़ क्षेत्र के दुर्जनपुरा का पॉजिटिव केस शामिल है । बिसाऊ का जो आज तीसरा केस सामने आया है । यह भी वार्ड नंबर 23 का ही है। संभावना है कि यह उन 11 लोगो में ही शामिल है । जो दो लोग चूरू में पॉजिटिव मिले थे । इसी बस में सवार बिसाऊ के दो लोग सुबह पॉजिटिव आए थे । वही जो अब एक केस आया है । यह भी उसी बस में उनके साथ आने की संभावना है। नवलगढ़ क्षेत्र का पॉजिटिव व्यक्ति दिल्ली से आया था । दो और नए पॉजिटिव केस की पुष्टि सीएमएचओ और पीएमओ, दोनो ने कर दी है। इसके बाद अब झुंझुनूं में आंकड़ा46 पर पहुंच गया हैं।
दिनांक 12 मई 2020, समय शाम 7:05 बजे
खबर शुरुवाती जानकारी के अनुसार, अंतिम समय तक मामूली फेरबदल संभव
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें