A News 24 Rajasthan

Technology

3/Technology/post-list

Coronavirus: 24 घंटे में नए मामलों का टूटा रिकॉर्ड, सामने आए 4200 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज

आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 67 हजार 152 हो गई है. इनमें से 44 हजार 29 लोग अभी भी कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं.



नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते 2200 से अधिक मौतों के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 67 हजार के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 4 हजार 213 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 97 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए मामलों की संख्या 3900 थी. 
आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 67 हजार 152 हो गई है. इनमें से 44 हजार 29 लोग अभी भी कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 20 हजार 917 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं मरने वालों का कुल आंकड़ा 2206 है. 
एक ओर जहां महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, वहीं अब अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर और मिजोरम में महामारी के कोई मामले नहीं हैं. 
महारष्ट्र में अब तक 22 हजार 171 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जबकि 4 हजार के करीब मरीज महामारी से पृरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. हालांकि, 832 लोगों की मृत्यु के साथ ही राज्य में मौतों के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
दूसरी ओर गुजरात मे भी संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है. यहां 8 हजार 194 लोग कोरोना से प्रभावित हैं, जिनमें से 2 हजार 11 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. राज्य में मौत की संख्या 493 हो गई है. 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह तक 6 हजार 924 लोग कोविड-19 संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 73 हो गई है.
इधर, कोरोना संकट के बीच 5वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 'मन की बात' करने जा रहे हैं. आज दोपहर 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत होगी. जानकारों की मानें तो इस बैठक में 17 मई के बाद की रणनीति और लॉकडाउन में दिए गए छूट के असर पर चर्चा की जा सकती है. आने वाले समय में लॉकडाउन को लेकर इस बैठक के बाद अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
Share:

Sample Text

Copyright © A News 24 Rajasthan | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com