शिकारी के शिकंजे में फंसी मादा पैंथर यूं तड़पती रही, रेस्क्यू कर बचाई जान Amit Saini 6:28:00 am कोई टिप्पणी नहीं राजधानी में पहली बार शिकारियों के शिकंजे में फंसी मादा पैंथर का मामला सामने आया है। शहर के जयसिंहपुरा खोर में पहाड़ी से सटे इलाके में सुबह एक मादा पैंथर को लोगों ने तड़पती हुए देखा। इसकी जानकारी वन विभाग को दी। ग्रामीणों ने ऐसे पकड़वाया पैंथर, रातभर करते रहे उसकी चौकीदारी जू में आया एशियाटिक शेर का जोड़ा, 3 भेड़िए और 2 घड़ियाल के बदले में मिले Share: इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करें
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें