- अरुण की हत्या के विरोध में शुक्रवार को यहां एक शोकसभा की भी पुलिस ने इजाजत नहीं दी थी।
- रविवार को अरुण की शोकसभा में बीजेपी और संघ से जुड़े कई नेता पहुंचे थे।
- कठेरिया ने अपने भाषण में कहा- "ये हत्यारे चले ही जाएं, इस प्रकार की ताकत हमें दिखानी होगी।"
- यूपी में अगले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए बीजेपी एमएलए जगन प्रसाद गर्ग ने कहा- "आप गोलियां चला सकते हो। राइफल और चाकू रख सकते हो। 2017 में चुनाव आ रहे हैं।"
- शोकसभा में करीब पांच हजार लोग मौजूद थे। इन लोगों ने नारेबाजी भी की।
- वीएचपी के जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र जैन ने एडमिनिस्ट्रेशन को धमकी देते हुए कहा- "आगरा को मुजफ्फरनगर बनाने की गलती न करें।"
- कठेरिया ने कहा कि हम बुधवार और शुक्रवार को कॉलोनियों में और भी मीटिंग करेंगे। अगर किसी में हिम्मत है तो हमें अब रोककर देखे।
- सांसद बाबू लाल ने भी कहा- "हम अपनी कम्युनिटी की बेइज्जती सहन नहीं कर सकते।"
- वीएचपी के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी अशोक लावनिया ने कहा- "हमारे भाई का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।"